झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू की पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों पर होंगे उपचुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले की पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त  हुए पंचों, उप सरपंचों एवं सरपंचों के पदों पर उप चुनाव के लिये संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 21 अप्रेल 2018 से करवाया जाना निर्धारित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 21 अप्रैल को, दावों एवं आपत्तियों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, निस्तारण की तिथि 7 मई, पूरक सूचियों को तैयार करने की तिथि 15 मई तथा नामावलियों के अंतिम प्रकाशन की तिथि 21 मई निर्धारित की गई है।
जिला कलेक्टर  ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण उप खण्ड मजिस्ट्रेट खेतड़ी,सूरजगढ़, झुंझुनू एवं उदयपुरवाटी को पत्र द्वारा निर्देशित किया है कि वे निर्वाचक नामावलियों के प्रारूप प्रकाशन एवं अन्तिम प्रकाशन की सूचना क्रमश: 21 अप्रैल से 21 मई 2018 को प्रात: 11 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) झुंझुनूं कार्यालय को ईमेल के जरिये आवश्यक रूप से भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button