अजब गजबझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं की तान्या योगी है भारत की सबसे कम उम्र की ब्लैक बेल्ट धारी

तान्या योगी भारत की सबसे कम उम्र की ब्लैक बेल्ट धारी है जिसने साउथ कोरिया से आयोजित परीक्षा को मात्र 5 साल 2 महिने व 29 दिन की उम्र में पास की है। इससे पूर्व तान्या का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। तान्या ने मात्र 3 साल की उम्र से ही ताईक्वाडों सीखना शुरू कर दिया था। तान्या को बचपन से ही खेलने का शौक है। तान्या योगी ने नेशनल ताईक्वाडों प्रतियोगिता कर्नाटक में 16 भार वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया और इसके अलावा 5 साल की उम्र में वल्र्ड ताईक्वाडों हंमदाग नेपाल में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वर्ष 2017 में नेशनल मुथाई चैम्पियनशिप देहरादून में स्वर्ण पकद प्राप्त किया। वर्ष 2018 में राज्य स्तरीय सेपक तकरा प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। गौरतलब है कि तान्या योगी जिला मुख्यालय के योगी स्पोट्र्स क्लब के निदेशक सुभाष योगी की बेटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button