राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रवासी भारतीय केन्द्र, नई दिल्ली में गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में झुन्झुनूं जिले को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर पर लगातार तीसरे वर्ष सम्मानित किया गया। झुन्झुनूं जिले को इस वर्ष पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर झुन्झुनूं जिला कलक्टर रवि जैन एवं पूर्व जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव को महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार मेनका गांधी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य मंत्री विरेन्द्र सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय राकेश श्रीवास्तव एवं संयुक्त सचिव, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मोसेस चलाई भी उपस्थित थे।