झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं में आदर्श बाल निकेतन स्कूल में एप्रीसिएशन सरेमनी अवार्ड-2018 का आयोजन

झुंझुनूं  प्रगति संघ की ओर से संचालित आदर्श बाल निकेतन स्कूल में शुक्रवार को एप्रीसिएशन सरेमनी अवार्ड-2018 का आयोजन किया गया। जिसमें इंगलिश मीडियम की कक्षा प्ले ग्रुप, एल. के. जी. एवं यू.के.जी. कक्षाओं के नन्हें -मुन्नें बच्चों को ट्रॉफिया प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मनीषा गाडिया, ममता सिंघानिया, अनिल जालान, नरोत्तम जालान उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय सचिव परमेश्वर हलवाई विद्यालय कार्यकारिणी के सदस्य केशरदेव तुलस्यान, कैलाश सिंघानिया, प्रधानाचार्य योगेश कुमार शर्मा, प्रिसींपल मधु शर्मा उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य प्रत्येक बच्चों की आन्तरिक प्रतिभा को पहचानकर उन्हें पुरस्कृत करना है। इस अवसर पर विद्यालय सचिव परमेश्वर हलवाई ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा हर बच्चें में प्रतिभा छिपी होती है, कोई पढऩे में व कोई खेल-कूद में अग्रणी रहता है। ए.बी.एन में के.जी. के बच्चों को उनकी रूचि एवं प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारा जाता है व बच्चों को पुरूस्कृत किया जाता है। बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए अभिभावकों को भी अधिक जागृत होना पड़ेगा तभी बच्चें विकास की ओर अग्रसर होंगे। इस अवसर पर इंगलिश मीडियम की प्रिंसीपल मधु शर्मा ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदर्श बाल निकेतन हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और आगे भी इसी तरह उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा। बशर्ते अभिभावक को पूर्ण सहयोग बना रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button