स्थानीय पुरोहितों की बगीची में गुरूवार को संयोजक गुलझारीलाल शर्मा वैद्य की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। प्रवक्ता शिचरण पुरोहित एवं उमाशंकर महमिया ने बताया कि अजा आयोग के अध्यक्ष सुन्दरलाल की ओर से ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग के खिलाफ कड़े शब्दों में निन्दा की गई एवं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक सुन्दरलाल को सरकार की ओर से बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक यह आन्दोलन झुंझुनू जिले में ही नहीं पुरे प्रदेश में व्यापक रूप से चलाया जायेगा। यह संघर्ष हमारा किसी जाति विशेष से नहीं है, यह तो व्यक्ति विशेष से संघर्ष है। यह संघर्ष ब्राह्मण समाज के स्वाभिमान को जीवित रहने के लिए है। बैठक में 11 अप्रैल को होने वाली स्वाभिमान रैली को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया गया एवं परशुराम सेना का भी गठन किया गया।