परमवीर पीरू सिंह राजकीय विद्यालय के खेल मैदान में आज शनिवार से महिला अधिकारिता विभाग द्वारा अमृता हाट बाजार का आयोजन किया गया, जिसका विधिवित उद्घाटन जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने किया। झुुंझुनू जिले में आयोजित दूसरे अमृता हाट बाजार में महिला अधिकारिता एवं महिला बाल विकास विभाग की स्वयं सहायता समूह की महिलाऎं अपने अलग-अलग प्रकार के उत्पादकों को विक्रय करेंगी। जिला कलेक्टर ने हाट में विक्रय करने आई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ऎसे हाट बाजार से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में शतप्रतिशत सुधार आएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बनेगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए महिला अधिकारिता एवं महिला बाल विकास विभाग का कदम सराहनीय हैं, इस प्रकार के आयोजन करने से महिलाऎं सक्षम बनेगी और साथ ही साथ यहां वे अपने उत्पाद को विक्रय करकर अपनी खर्च से अधिक राशि को प्राप्त करने के बाद इनको मिलने वाले सहयोग के कारण महिलाऎं सक्षम होगी। उन्होंने कहा कि पहले इस प्रकार के हाट का आयोजन जयपुर में होता था, लेकिन जिले में यह दूसरा हाट बाजार का आयोजन किया गया हैं, उन्होंने जयपुर के हाट बाजार की बात करते हुए कहा कि गत वर्ष झुंझुनू में हाट बाजार में 52 लाख रूपये कि बिक्री हुई थी, हालांकि खर्चा केवल 10 से 15 लाख रूपये के बीच में ही आया था। आने वाले समय में जयपुर से आगे जाकर झुंझुनू का हाट बाजार एक अलग पहचान बनाएगा। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की मेहनत रंग लेकर आएगी। उन्होंने सहायता समूह द्वारा निर्मित पचेरी की जूतियां, लोहार्गल का आचार, जसरापुर के मुढ्ढे, लाख की चूड़ियां, मंडावा की ओढनी, जयपुरी कुर्ते, अलवर के कागजी बर्तन, पाली की प्रिंटेड बेडशीट, सांगानेरी ब्लॉक प्रिंटिंग वस्तुएं, जोधपुरी बंधेज, उदयपुर के टेराकोटा खिलौने आदि का निरीक्षण किया। 27 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक आयोजित होने वाले हाट बाजार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल ने जिले के उपभोक्ताओं से निवेदन करते हुए कहा कि इन महिलाओं के जो उत्पाद बनाया या खरीदकर बेच रहे हैं, आप इन्हें क्रय करकर महिलाओं की मेहनत का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि हाट बाजार में मनोरंजन के साधन के साथ-साथ निर्वाचन विभाग के अन्तर्गत यहां स्वीप मशीन का प्रदर्शन भी किया गया हैं, जिसे आप सभी सही समझकर आगामी 7 दिसम्बर को मतदान कर लोकतंत्र में अपनी अहम भूमिका निभाएें। महिला बाल विकास विभाग के उप निदेशक बाबूलाल रैगर ने कहा कि महिलाऎं हाट बाजार में अपने उत्पाद बेचने से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने सभी महिलाओं से कहा कि आप निश्चित होकर अपने उत्पादों को विक्रय करें। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अमृता हाट में कुल 140 स्टॉल बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सांय 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। परमवीर पीरूसिंह स्कूल खेल मैदान में प्रातः 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक अमृता हाट चलेगा। इस दौरान राजस्थान बालिका कॉलेज की छात्राओं द्वारा गरबा एवं अनेक प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, प्रस्तुती देने वाली बालिकाओं को भामाशाह शिवकरण जानू द्वारा 1100 रूपये नगद एवं पुरस्कार भेंट किया गया। वहीं डाईस पर सभी मुख्य अतिथियों को महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रतीक चिन्ह् भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन सतवीर झाझडिया ने किया। न्यौला ने बताया कि इसके तहत 28 अक्टूबर को रात्रि 7.30 बजे विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस दौरान एएसपी नरेश कुमार मीना, शहर कोतवाल गोपाल सिंह ढ़ाका, एसीईओ प्रतिष्ठा पिलानियां, जेपी जानू विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीराम मंडीवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।