आजकल बच्चियों के लिए बढ़ती हुई आपाराधिक समस्याओं के बचने के लिए योगी स्पोट्र्स एकेडमी व इण्डियन पब्लिक स्कूल मान नगर के सौजन्य से आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बच्चियों को पंच, किक, आत्मरक्षा के गुर व गुड टच व बैड टच के बारे में बताया गया। यह शिविर योगी स्पोट्र्स एकेडमी की ओर से निशुल्क बारी-बारी से प्रत्येक विद्यालय में 3 से 4 शनिवार हर सरकारी व निजी विद्यालय में लगाया जायेगा। प्रशिक्षक एनआईएस कोच संगीता योगी व नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट तारावती द्वारा निशुल्क आत्मरक्षा के गुर बच्चियों को सिखाये जायेंगे, ताकि समाज में बच्चियों का आत्मविश्वास पैदा हो व खुद की रक्षा कर सकें। इण्डियन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नीलम जाखड़ व प्रिंसिपल इन्दु स्वामी ने इस प्रशिक्षण शिविर को समाज में एक अच्छी पहल बताया। शिविर के लिये होने वाला खर्च योगी स्पोट्र्स एकेडमी के चेयरमैन व अंतराष्ट्रीय कोच सुभाष योगी द्वारा वहन किया जायेगा।