झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

झुंझुनू में बारिश से निचले इलाको में भरा पानी

जिला मुख्यालय पर सुबह से सामान्य रहा मौसम दोपहर को अचानक बदल गया। घने बादलों की आवाजाही के बीच बारिश का दौर शुरु हुआ। अंचल में सुबह से ही मिला जुला मौसम बना रहा। बार-बार बादल छाने व धूप निकलने से दोपहर तक मौसम सामान्य रहा, लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम के पलटने से बारिश का दौर शुरु हुआ जो लगातार बरसता रहा। तेज बारिश से निचले इलाको में पानी जमा हो गया। सडक़ो पर पानी का बहाव तेज होने के कारण ट्रेफिक जाम होता रहा। दोपहर बाद शुरु हुई बारिश से कुछ ही देर में शहर के इलाके लबालब हो गए। नाले जाम होने से पानी की निकासी नहीं हो सकी। इससे गली-मोहल्लो से लेकर मुख्य मार्गो में पानी के तालाब बने रहे। इससे राहगीरों व वाहनों चालकों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। बारिश से जमा पानी से होकर गुजरते समय वाहन पानी में डूबे रहे। वहीं तेज बरसात के साथ चने के आकार के ओले भी गिरें। वहीं मुख्यालय पर 38 एमएम बरसात दर्ज की गयी।
इन जगहों पर रहा जल भराव जिला मुख्यालय पर दोपहर बाद हुई बारिश से शहर के गांधी चौक, शहीदान चौक, जेपी जानू स्कूल के पास, खेमी शक्ति रोड़, नागरपुरा मोहल्ला, रोड़ नं 2 सहित शहर के प्रत्येक वार्ड की गली-मोहल्लो व शहर के मुख्य मार्गो में जल भराव रहा।
खड्डों में भरा पानी शहर में जगह-जगह खड्डे खोद रखे है जिनमें बरसात का पानी भरने के कारण लोगों को दिखाई नहीं दिये तथा उनमें गिरते-गिरते बचे। जानकारी के अनुसार शहर में पाईप लाईन डालने का काम किया जा रहा है साथ ही रोड़ नं. 2 को गौरव पथ बनाने के लिए सडक़ को खोद रखा है जिनमें पानी भरने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button