केन्द्र सरकार व राजस्थान सरकार की उपब्धियों को लेकर 8 जून को भाजपा पार्टी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजन कर रही है। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने बताया कि 8 तारीख को पार्टी के सभी वरिष्ट नेता प्रत्येक मण्डल की दो ऐसी ग्राम पंचायत जिसमें सरकार की योजनाओं का लाभ अधिकतम पहुंचा हो या फिर वो वर्ग जो किसी ना किसी कारण योजनाओं से वंचित रहा हो ऐसे लोगो के बीच कार्यकर्ता दिनभर उनके साथ रहकर वही रात्री विश्राम कर जो योजनओं से वंचित लोग है उनको जोडऩे का काम करेंगे। वहीं प्रदेश मंत्री ने बताया के इसके अलावा 9 जून से 11 जून तक यानी तीन दिन तक भाजपा का बूथ स्तर व मण्डल स्तर का कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर 100 परिवारों से जनसम्पर्क कमल का फुल लेकर भारतीय जनता पार्टी कि योजनाओं व रीति नीति के साथ लोगो जोडने का प्रयास करेंगे। नरेन्द्र मोदी दुबारा प्रधानमंत्री बने इस कल्पना को लेकर बूथ स्तर का कार्यकर्ता, बूथ की टीम, मण्डल के पदाधिकारी सभी लोग इस अभियान में जुटे हुये है। इस मौके पर पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष राकेश सहल, इन्द्राज सैनी, गोविन्द सिंह राठोड, मुकेश पातुसरी सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।