भाजपा सरकार के चार साल पुरे होने पर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विश्वघात दिवस के रूप में धरना देकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से बड़े-बड़े वादे करके वोट लिये थे। प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के कर्ज माफ करने, किसानों की आय दुगुनी करने, युवाओं को रोजगार देने, घर-घर में बिजली पहुंचाने जैसे बड़े-बड़े वादे कर वोट हासिल कर सरकार बनाई थी लेकिन आज चार साल पूरे होने पर मोदी सरकार अपने हर वादे में विफल रहें है। ना तो आतंकवाद खत्म हुआ, नहीं कालाधन वापिस आया, ना ही भ्रष्टाचार समाप्त हुआ और ना ही युवाओं को राजेगार मिला। प्रधानमंत्री ने जनता के साथ विश्वाघात किया है और सबसे बड़ा विश्वाघात मोदी ने राजस्थान की जनता के साथ किया। उन्हीं की पार्टी की मुख्यमंत्री वसुधरा को हटाने के लिए केन्द्र का बजट जो राजस्थान की जनता का हक बनता है उसको रोककर राजस्थान की सवा सात करोड़ जनता के साथ धोखा किया। उन्होने स्वयं की सरकार के साथ विश्वाघात किया इससे बड़ा विश्वाघात क्या हो सकता है। वहीं नोटबंदी पर बोलते हुये विधायक ने कहा कि मोदी ने नोटबंदी जैसा आत्मघाती निर्णय लेकर देश को बीस साल पिछे धकेल दिया। वहीं जिलाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जहां भाजपा सरकार अपने चार साल के कार्यकाल के कसीदे पढ़ रही है। वहीं अगर भारत की अर्थव्यवस्था देखे तो पिछले चार साल में बिल्कुल नीचे चली गई है। 2 करोड़ की रोजगार देने की बात करने वालों कि ये स्थिती है हो गई है कि 15 लाख रोजगार कम कर दिये गये है, नये एम्पलोयमेंट की जो जरूरत ही नहीं रही । नोटबंदी के बाद जिस तरह से टैक्स लगाये गये है उससे भारत की अर्थव्यवस्था बिल्कुल गिर गई है। पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है। आज भारत में गरीब का कोई धणी धोरी नहीं है। पूरे देश में एक अराजकता का माहौल है। भाजपा सरकार कह रही है कि देश के कोने-कोने में बिजली पहुंचा दी गई है लेकिन आज भी देश के कई ऐसे गांव है जहां बिजली नहीं पहुंची। बिजली कटौति की जा रही है। राजस्थान के बड़े-बड़े प्लांट बेचने की तैयारियां की जा रही है। कांग्रेस ने राजस्थान मेंं पानी के लिए जो बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बनाये थे आज तक वो प्राजेक्टर अधूरे पड़े है। वहीं सरकार की कमी के चलते मलसीसर डेम टूट गया था। भीषण गर्मी का समय है जनता पानी के लिए त्राही-त्राही है। भाजपा सरकार किस बात का जश्र मना रही है। वहीं डॉ जिेतन्द्र सिंह ने कहा इस बार राजस्थान में कांगे्रस 150 उपर सीटे जीतकर 2019 में राहुल गांधी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनायेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक रीटा चौधरी, नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा, एआईसीसी सदस्य अमित पूनिया, जिला प्रमुख सुमन रायला, प्रधान सुशीला सीगड़ा, जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया, एमडी चौपदार, मुरारी सैनी, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, केके सैनी, महामंत्री खलील बुडाना, प्रतिपक्षी नेता जुल्फीकार खोखर, भीखा भाई, बिमला बेनीवाल, पीसीसी सदस्य तारदेवी पूनियां सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।
शहीदों की आत्मा मोदी को सद्बुद्धि दे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की चौथी वर्ष गांठ पर शहीद स्मारक में शहीद बेदी पर नाम-अनाम शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर प्रार्थना की गई कि शहीदों की आत्मा मोदी को सद्बुद्धि दे ताकि परेशान आमजन को राहत देने का कोई निर्णय सरकार कर सके और कमर तौड़ महंगाई से छुटकारा मिल सके। वहीं देश के नाम-अनाम शहीद अमर रहे के नारे लगाए गये।