चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में चिकित्सको ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सौंपा ज्ञापन

अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल को

एन आर एस मेडिकल कॉलेज कोलकाता में डॉ. प्रतिभा मुखर्जी पर हुए प्राणघातक हमले के विरोध में शुक्रवार को झुंझुनूं जिले के चिकित्सको ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन झुंझुनूं एवं राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के संयुक्त आह्वान पर जिले के सभी निजी एवं सरकार चिकित्सकों ने काली पट्टी एवं बैज लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। वही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन झुंझुनूं के सचिव डॉ. लालचंद ढ़ाका के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम चिकित्सकों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चिकित्सकों ने एक मजबूत केंद्रीय कानून बनाने की मंाग रखी गई जिसमें चिकित्सकों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके और भय मुक्त वातावरण बन सके। डॉक्टर्स भयमुक्त होकर मरीज एवं समाज की सेवा कर सके एवं आये दिन होने वाली इस तरह की हिंसक घटनाओ की पुनरावर्ती को रोका जा सके। ज्ञापन में उल्लेख किया है की अस्पतालों पर हिंसा के खिलाफ राष्ट्रीय कानून को तत्काल लाया जाना चाहिए तथा अस्पताल की हिंसा के लिए कानून को न्यूनतम साल साल कैद की सजा देनी चाहिए तथा अस्पतालों को विशेष क्षेत्र घोषित किया लाना चाहिए और उचित सुरक्षा का प्रावधान राज्य की जिम्मेदारी हेानी चाहिए। इस मौके पर डॉ कैलाश राहड़, डॉ हरलाल नेहरा सहित अनेक डॉक्टर्स मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button