झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

पहली बार एक साथ 3 विद्यार्थी झुंझुनूं से आईआईटी के लिये चयनित

टॉप ऑल इंडिया रैंक के साथ ज्ञानकुटीर ने फिर बजाया रिजल्ट का डंका

मोदी रोड़ स्थित कोचिंग संस्थान ज्ञानकुटीर ने उत्कृष्ट रिजल्ट का सिलसिला जारी रखते हुये जेईई एंडवास परीक्षा 2019 में भी झुंझुनूं में पहली बार एक साथ तीन विद्यार्थी का चयन देश के टॉप आईआईटी कॉलेज के लिये देकर एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि घर में रहकर भी अब आईआईटी तक पहुँचना आसान है। संस्थान के एकेडमिक डायरेक्टर दीपेन्द्र शर्मा ने बताया कि 27 मई को आयोजित देश की कठिनतम जेईई एडवांस परीक्षा का परिणाम 14 जून को घोषित किया गया, जिसमें ज्ञानकुटीर से तीन विद्यार्थी कृष्ण कुमार पुत्र रामूजी ने आल इंडिया रेंक 1951, विशाल पुत्र रणवीर सिंह ने आल इंडिया रेंक 2520 व चिराग गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता ने 9003 आल इंडिया रैैंक अर्जित कर देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी में प्रवेश पा लिया है। शर्मा ने यह भी बताया कि ज्ञानकुटीर से 18 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस परीक्षा दी थी जिसमें से 3 विद्यार्थियों के चयन के साथ 17 प्रतिशत परिणाम संभवत: शेखावाटी में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं के इतिहास में पहली बार झुंझुनूं में ही पढक़र एक साथ तीन विद्यार्थी आईआईटी तक पहुँचे है। परिणाम घोषित होते ही संस्थान में खुशी की लहर छा गयी और जीवेम् समूह के चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामना व आशीर्वाद दिया। ज्ञानकुटीर के सीईओ श्यामसुन्दर शर्मा ने सभी फैकल्टी मैंबर्स को उनके अद्वितीय परिश्रम और शानदार परीक्षा परिणाम के लिये बधाई दी।

Related Articles

Back to top button