झुंझुनूताजा खबर

झुन्झुनू में कांग्रेस नेता एम. डी. चोपदार ने रखा अल्पसंख्यक समुदाय का पक्ष

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओ का मन लेने के लिए झुंझुनू आएं कांग्रेस के प्रदेश सहप्रभारी काजी निजामुदीन एवं जिला प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा ने जिला मुख्यालय स्थित सैनी समाज के गेस्ट हाउस में हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया। कार्यक्रताओं की अधिक भीड़ देखकर काजी निजामुदीन ने सभी कार्यक्रताओं से अकेले में मिलने की इच्छा व्यक्त कि तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. डी. चोपदार ने सर्किट हाउस में काजी निजामुदीन, जिला प्रभारी मंत्राी परसादी लाल मीणा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह के सामने अल्पसंख्यक समाज की बात रखते हुए कहा कि लोकसभा एवं सातों विधानसभा क्षेत्रा में एक भी टिकट मुस्लिम को नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि जिले में 11 नगरपालिका चैयरमेन, 8 प्रधान, एक जिला प्रमुख नगर परिषद सभापति इनमें से कोई भी मुस्लिम नहीं। उन्होंने पार्टी में मुस्लिम पद को गिनाते हुए कहा कि जिले में जिला कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस कमेटी, सेवादल कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनयूएसआई अध्यक्ष भी मुस्लिम नहीं। उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान में 196 लोगो की बड़ी टीम पीसीसी की हैं जिसमें झुन्झुनू जिले का एक भी मुस्लिम नही है। 19 पीसीसी के मेम्बर्स एक भी मुस्लिम नहीं, 5 एआईसीसी के सदस्य हैं जिसमें एक भी मुस्लिम नहीं है। चौपदार ने जिले के अल्पसंख्यक समुदाय का दर्द बताते हुए कहा कि पूरे जिले के मुस्लिम वोटर्स ने विधानसभा चुनाव शत प्रतिशम वोट पार्टी को दिया है। चौपदार ने जब काजी निजामुदीन को जिले में अल्पसंख्यक लोगों का पार्टी में पद का पूरा विवरण दिया तो निजामुदीन दंग रह गए। चोपदार ने कहा कि झुन्झुनू में मुसलमानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मुसलमान को ना लोकसभा की टिकट देते हैं और ना ही विधानसभा की टिकट देते हैं ओर ना ही संगठन में कोई पद देते है। चोपदार ने कहा अगर जिले में कांग्रेस जहां भी हारी है तो उसकी वजह आप जानते हैं चोपदार ने आगामी लोकसभा चुनाव में मुस्लिम को टिकट देने की मांग की ओर काजी निजामुदीन ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे इन सभी बातों को राहुल गांधी तक जरूर पहुंचाएगें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button