झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में दो कार्मिक निलम्बित व एक को कारण बताओ नोटिस जारी

विधानसभा आम चुनाव के तहत मंगलवार को चुनाव कार्य हेतु आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने दो कार्मिकों को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित व एक कार्मिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यादव ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय, रायपुर अहिरान के प्रधानाध्यापक नरेन्द्र कुमार मीणा व राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोठ के अध्यापक महेन्द्र िंसंह को मंगलवार को प्रशिक्षण कार्य में अनुपस्थित रहने पर इनके विरूद्ध एक विभागीय जांच प्रस्तावित है व राजकीय सिविल सेवा नियम 1958 नियम 13 के उप नियम 1 द्वारा प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन्हें निलम्बित किया गया है। निलम्बन काल में मीणा का मुख्यालय उपखण्ड कार्यालय मलसीसर एवं सिंह का मुख्यालय उपखण्ड कार्यालय उदयपुरवाटी रहेगा। निलम्बन अवधि में इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अल्पसंख्यक विभाग के मदरसा उर्दू शिक्षा सहयोगी मो. हाफीज को मंगलवार को आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए थे, किन्तु निर्धारित तिथि को वे प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। नोटिस के अनुसार हाफीज को अपना स्पष्टीकरण 3 दिवस में जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष व्यक्तिशः उपस्थित होकर करना होगा कि क्यों ना प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button