सुपर स्प्रेडर के ढाई सौ से 300 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है
झुंझुनू, जिले में आज 8 नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 600 के पार हो गया है। बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ एस के कालेर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 8 नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं उनमें से दो कांटेक्ट पर्सन मिल्लत नगर के हैं। दो सुपर स्प्रेडर के केस आए हैं जिनको मिलाकर आंकड़ा 605 पर पहुंच गया है। सुपर स्प्रेडर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आम रूप से ज्यादा गतिविधि करने वाले लोगो को इसकी श्रेणी में रखा जाता है। जैसे सब्जी वाले, दुकानदार, अखबार बांटने वाले इत्यादि को सुपर स्प्रेडर की श्रेणी में रखा जाता है। इस श्रेणी के लोगो के हम ढाई सौ से 300 लोगों के सैंपल ले चुके हैं। आज मिले दो सुपर स्प्रेडर केस में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के मालिक व एक काम करने वाला है। यह दोनों शादी में जा कर आए थे। इसके अलावा आज मिले हुए मामलो में चार लोग बाहर से आए हुए हैं। वहीं जिले में नेगेटिव होने वालों की संख्या 547 हो चुकी है।