खड़ी फसल को बारिश का है इन्तजार
फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी] खेती के सीजन में इस बार क्षेत्र में अच्छी बरसात होने की वजह से किसानों के खेतों में भी अच्छी फसल खड़ी है लेकिन खेतों में खड़ी फसल को फिलहाल अच्छी बरसात की आवश्यकता है। ऐसे में रक्षाबंधन के पावन मौके पर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रूपनगर में समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर गांव में ही बने मंदिर प्रांगण के बाहर भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए सुबह से ही हवन किया जा रहा है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र साहू ने बताया कि सभी ग्रामीण जनों ने मिलकर यह फैसला लिया कि रक्षाबंधन के पावन मौके पर क्यों ना ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए हवन किया जाए। जिससे कई फायदे भी होंगे जिसमे वातावरण भी शुद्ध होगा और वर्तमान में फैल रही कोरोना महामारी के कीटाणु भी नष्ट होंगे। इस दौरान बनवारी लाल, विद्याधर, मोहनलाल, सुमेर झाझरिया, रामकुमार, सुभाष, दयानंद झाझरिया, शुभकरण, सुरेंद्र साहू सहित अन्य ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।