जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा कि 26 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पर्व को जिलेभर में गरीमामयी एवं हर्ष के साथ मनाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समारोह स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर आयोजित होगा। शुक्रवार को कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने समारोह के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया और उन्हें जिम्मेदारियां सौपी। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी उक्त समारोह के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। बैठक के दौरान उन्होंने ध्वजारोहण, टेंट व्यवस्था, पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था, साउण्ड सिस्टम, झांकी प्रदर्शन, पुरूस्कार वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शारीरिक व्यायाम, डंबल प्रदर्शन, मार्च पास्ट सहित विभिन्न बिन्दूओ पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को संबंधित कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, जिला परिषद सीईओ जेपी बुनकर, एसीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।