राज्य सरकार का चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित अभियान एंटीलार्वा गतिविधि हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी को लेकर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने राजकीय बी.डी.के. अस्पताल में सोमवार को विभिन्न नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा जिले की प्रत्येक कॉलानियों एवं मौहल्लों के घर-घर जाकर एंटीलार्वा गतिविधि के बारे में आम नागरिकों को जागरूक करने तथा वर्षा के समय जगह-जगह इकत्रित होने वाले पानी में पैदा होने वाले लार्वा मच्छरों से होने वाली बिमारी की रोकथाम की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उन मच्छरों को नष्ट करने के लिए लार्वा गली की नालियों, ज्यादा पानी भराव वाले क्षेत्रों में छिडक़ाया जाएगा। लार्वा मच्छरों के पैदा होने से पहले ही उनको समाप्त करने के लिए ही बनाया गया है। उन्होंने कहा कि गत वर्षो में चिकित्सा विभाग के इस अहम कदम से मौसमी बिमारियों में कमी आई हैं। उन्होंने चिकित्सा विभाग को ऐसे अभियान के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान डीप्टी सीएमएचओ राजकुमार डाँगी सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारिगण एवं कार्मिक उपस्थित थे।