स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक वि़द्यालय गणपति नगर झुन्झुनूं में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर का समापन सरस्वती पूजा-अर्चना के साथ जरूरतमंदों को कम्बल वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) लक्ष्मीनारायण बड़ीवाल थे व अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने की। आतिथ्य सत्कार में बड़ीवाल का माल्यार्पण कर शॉल ओढाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। अतिथि उद्बोधन में जिला शिक्षा अधिकारी बड़ीवाल ने बताया कि समाज में संस्कार जीवित रखना ही परोपकार है। उन्होनें जीवन में समाज हित में किये गये कार्य को सराहनीय बताया। इंजी. ढूकिया ने उद्बोधन में दहेजप्रथा मृत्युभोज धूम्रपान जल-संरक्षण, बेटी-बचाओं, बेटी-पढाओं व सबको शिक्षा विषयों पर चर्चा करते हुए स्वयं सेवकों को कर्तव्य के प्रति आगाह किया। इकाई प्रभारी ने शिविर के सात दिवसों की रूपरेखा में किये गये कार्यों के रूप में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने विद्यार्थियों को दृढ निश्चय के साथ आगे बढने की प्रेरणा दी व पढ़ाई के लिए अच्छे माहौल की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय राकेश झाझडिय़ा, मंगल जांगिड़, सुधीर शर्मा, रमजान अली, नवीन सोनी, कमल सिहाग, योगेन्द्र बसेरा मौजूद थे। मंच का संचालन छात्रा अदिति व मुस्कान ने किया।