जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिक्षा विभाग एवं पीरामल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान से
आज बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिक्षा विभाग एवं पीरामल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान से कहानियों का पिटारा“ कार्यक्रम का शुभारम्भ मधु हिसारिया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं द्वारा टोल फ्री नं. 1800-572-8585 डायल कर शहीद कर्नल जे.पी. जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झंझुनूं में किया गया। हिसारिया ने कार्यक्रम में कहानी के माध्यम से बच्चों को सिखने-सिखाने की प्रकिर्याओ को सरल बनाने पर जोर तथा कहानी के माध्यम से जीवन मूल्यों के विकास पर भी चर्चा की। कहानी समाज में नैतिक शिक्षा को मजबूत कर सकारात्मक बदलाव को ला सकती है। इसी कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पाँचूराम सैनी द्वारा खरगोश एवं कछुए की कहानी को नये परिदृश्य में डालते हुए आपसी समझ, सामंजस्य एवं एकता का संदेश दिया तथा कहानियों को विद्यालयों में प्रतिदिन प्रार्थना सभा में शामिल करने पर बल दिया। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) अमरसिंह पचार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह के नवाचार को क्रन्तिकारी बदलाव बताया तथा तकनीक के सदुपयोग को उचित मंच पर प्रसारित करने पर जोर दिया। अतिजिला शिक्षा अधिकारी मनीष चाहर ने बताया कि कहानियों का पिटारा कार्यक्रम प्राथमिक शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त उपयोगी है। कहानी के माध्यम से शिक्षक, बच्चो के साथ विभिन्न शिक्षण प्रक्रियाओं एवं शिक्षण विधि से कार्य कर कक्षा कक्ष को प्रभावी बना सकता है। उक्त कार्यक्रम में सुभाष चन्द्र मीणा ए.डी.पीसी. समसा, विनोद जानू प्राचार्य जे.पी. जानू उ.मा.वि., दिनेश कुल्हरी समसा, विमला कटारिया, नवीन विमला कटारिया, रणवीर गोदारा, महेन्द्र बेनीवाल, नवीन ढाका समसा एवं पीरामल फाउण्डेशन के विष्णु पारीक, गजेन्द्र सिंह, मनीष पारीक, संदीप, अमीलाल, जयदीप, सुमन, रविन्द्र, कुलदीप इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सतवीर सिंह झाझड़िया ने किया।