आरयूआईडीपी द्वारा शहर में किए जा रहे आधारभूत विकास कार्यों के फीडबैंक साझा करने के उद्देश्य से 22 मई को एसएस मोदी स्कूल में प्रातः 10 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि रूडिप संवाद में माननीया सांसद, विधायकगण, पार्षदगण, विभागीय अधिकारी, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि संवाद का उद्देश्य शहर मेें किए जा रहे प्रस्तावित आधारभूत विकास कार्यो की जानकारी को साझा करते हुए विकसित सम्पतियों का महत्व एवं गुणवत्ता, परियोजना कार्य क्रियान्वयन के समय आई परेशानियों पर चर्चा, कार्यो के प्रति अपनत्व की भावना का विकास एवं सहभागिता सुनिश्चित करना है।