झुंझुनूं में ईदगाह रोड पर कुरैशी गेस्ट हाउस में रोजा इफ्तार की दावत हुई। मुस्लिम यूथ क्लब की ओर से आयोजित हुई इफ्तार दावत में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों के अलावा रोजेदारों ने हिस्सा लिया। भाजपा नेता बबलू चौधरी भी इस दावत में शामिल हुए और कहा कि दावतों के आयोजन से सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ता है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि मुस्लिम समाज को अब तरक्की के लिए तालीम पर ध्यान देना होगा। साथ ही समाज का विकास कैसे हो? इस पर मंथन करना होगा। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मो. जुबेर कुरैशी ने बताया कि शहर में अब मुस्लिम समुदाय पानी-बिजली को लेकर नहीं, बल्कि कौम की तरक्की पर ध्यान देगा। इसी दिशा में विभिन्न आयोजन किए जा रहे है। रोजा इफ्तार दावत में सबसे पहले रोजेदारों ने नमाज अदा की और क्षेत्र की खुशहाली की दुआ अल्लाताला से की। इस मौके पर शिक्षाविद् बरकत अली गहलोत, पार्षद अयूब, लतीफ दानका, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष असगर पहाडिय़ा, भाजपा जिला मंत्री ए. रहमान, मुस्लिम यूथ क्लब के अध्यक्ष मो. जावेद कुरैशी, मो. आबिद कुरैशी, मो. अली कुरैशी, शब्बीर छीपा, शोयल अंसारी, अनवार खान, आदिल बडग़ुर्जर, आरिफ सैयद, वाहिद सैयद, शाबिर कुरैशी, आसिक आदि मौजूद थे।