झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र रहा आकर्षण का केन्द्र

महर्षि दयानंद कॉलेज में बूथ नम्बर 38 के तहत बनाए गए समस्त महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र पर की गई साज-सज्जा व अन्य व्यवस्थाओं को देखकर मतदाताओं को सुखद आश्चर्य हुआ। मतदाताओं ने यहां लगाए गए आकर्षक पर्दो, बैलून, कालीन, पुष्प सज्जा के साथ बड़ी संख्या में रखे गए टेडी बियर खिलौनों की सराहना की। मतदाताओं व पॉलिंग एजेन्ट्स का शहनाई व ढोल बजाकर तथा नन्हीं बालिकाओं द्वारा तिलक व पुष्प वर्षा से स्वागत भी किया गया। केन्द्र पर आने वाले मतदाताओं को कॉफी व बच्चों को चॉकलेट आदि देने की व्यवस्थाएं की गईं। दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई थी। अपने अभिभावकों के साथ आए बच्चे चॉकलेट खाकर व खिलौनों के साथ खेलकर अत्यंत प्रसन्न हो रहे थे। वहीं युवा सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेते दिखाई दिए। इस अवसर पर मौजूद जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि ऎसे मतदान केन्द्रों पर आकर मतदाताओं को सुखद एहसास हो रहा है। यहां किए गये नवाचारों से मतदाताओं को सुगमतापूर्वक मतदान करने में सहायता मिली है। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि सेन्टर पर महिलाओं की सुविधा के लिए ब्रेस्ट फीडिंग रूम बनाया गया, साथ ही प्रतीक्षालय व सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया। यहां नियुक्त वॉलेन्टियर्स द्वारा मतदाताओं की सहायता की गई। मतदान केन्द्र पर सबसे पहले बुजुर्ग रामअवतार सिंह, महिलाओं में किरण तेतरवाल ने व दिव्यांग विकास कुलरिया ने मतदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button