झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं में मदर्स डे स्टार एकेडमी स्कूल में उत्साह पूर्वक मनाया

जीवन में मातृ शक्ति के सम्मान और बिना आशीर्वाद के जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को छूना असम्भव है। इसी आदर्श सोच और संकल्पना के साथ शनिवार को मदर्स डे कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित स्टार एकेडमी स्कूल में उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिसमें ममतामयी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया। उल्लेखनीय है की शिक्षा के क्षेत्र में अपने नवाचारों के साथ शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ एक खास पहचान प्राप्त कर विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध इस संस्थान में मातृ शक्ति के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अपने बूते पर अपनी विशेष शाख, पहचान और प्रतिष्ठा हासिल करने वाली महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव की पत्नी उर्मिला यादव, तहसीलदार दमयन्ती कंवर, प्रधानाचार्या नीतू न्यौला, व्याख्याता सरोज यादव, पार्षद मंजू चैहान, कृष्णा ढाका, इन्दिरा निर्वाण, आकाशवाणी जयपुर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौरव यादव, वैज्ञानिक डॉ आदित्य झाझडिया सहित बड़ी संख्या में अभिभावक माताएं बतौरे अतिथि शामिल थी। कार्यक्रम में सभी उपस्थित मातृशक्ति का संस्था परिवार की एकेडमिक डायरेक्टर मोनिका निर्वाण के नेतृत्व में उत्साह पूर्वक स्वागत किया गया। विद्यार्थियों ने माँ विषय पर एक से बढक़र एक मनमोहक व मर्म छूने वाली प्रस्तुतियाँ दी गई। स्टार एकेडमी की हॉबी क्लासेज स्टेप बाई स्टेप के विद्यार्थियों ने बड़े सधे अंदाज में गणेश वंदना पेश की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या नीतू न्यौला ने कहा कि माँ जगत की सर्वोत्तम पाठशाला है। कृष्णा ढ़ाका ने अपने उद्बोधन में बच्चे के प्रति प्रेम को परिभाषित करते हुए बताया कि किसी सुविधा के अभाव में बच्चा एक दिन रो सकता है लेकिन संस्कारों के अभाव में उसे जिंदगी भर रोना पड़ेगा। समारोह को डॉ गौरव यादव, डॉण् आदित्य झाझडिय़ा, मंजू चैहान ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में विजयी अभिभावक माताओं को स्टार मदर्स अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button