अपराधझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में मुक्त करवाये गये पांच बाल श्रमिक

पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र गोयल के निर्देशानुसार गुरूवार को वृताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर ममता सारस्वत, पुलिस निरीक्षक प्रभारी मानव तस्करी विरोधी यूनिट सुरेश चन्द, सउनि सुमेर सिंह, हैड कानि. अजीत सिंह, कानि सुशील कुमार, कानि. सुरेश कुमार, महिला कानि. अनिता, महिला कानि. शकुन्तला द्वारा प्रभात टॉकिज परिसर में लगी सुपर सैल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। यहां मोहल्ला मुगलान निवासी सैल मालिक मौहम्मद मिर्जा सैल में पांच नाबालिग बालकों से बाल श्रम करवा रहा था। नाबालिग बालकों को बाल श्रम से मुक्त करवाया जाकर थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज करवाया गया। मुक्त करवाये गये बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति झुंझुनू के समक्ष पेश किया गया व बाद आदेश राजकीय सम्प्रेषण गृह झुंझुनू में भिजवाया गया। मुक्त करवाये गये बाल श्रमिक बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड राज्यों के रहने वाले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button