चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में नि:शुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन

गीता देवी मोदी एंव रामावतार मोदी की पूण्य स्मृति में मोदी परिवार के सहयोग से नर सेवा नारायण सेवा संस्थान के तत्वाधान में रविवार को प्रात: 9 से दोपहर 12:30 बजे तक बाबा गंगाराम अतिथि भवन में नि:शुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जयपुर के विशेषज्ञ डाक्टर्स में जनरल सर्जन एंव फिजीशियन डा.असित ने 100, दन्त रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश शेखावत ने 32, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.एम.के.मिश्रा ने 62, कान, नाक एंव गला रोग विशेषज्ञ डा. प्रकाश गोलेछा ने 49, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. जेपी चौधरी ने 32, शिविर में भव्या आई हास्प्टिल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.सारिका अग्रवाल द्वारा शिविर में आये हुए 145 नेत्र रोगियो की नि:शुल्क जांच कर उन्हे शिविर में उपलब्ध नि:शुल्क दवाईया प्रदान की गयी। नेत्र आपरेशन वाले 27 चयनित रोगियो को निशुल्क ऑपरेशन करवाने की व्यवस्था के अनुसार उन्हें माननगर में इन्दु सीटी स्केन एण्ड डायग्रोस्टिक सेन्टर स्थित भव्या आई हास्प्टिल में उनका नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण आपरेशन किया जावेगा। शिविर में वेदप्रकाश एंव महिपाल सिंह के निर्देशन में ब्लड सुगर की जांच 30 तथा बीपी की जांच 28 रोगियों ने करवाई। इस अवसर पर 85 यूनिट रक्तदान भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button