पंचायतीराज सेवा परिषद के घटक संगठन ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत प्रसार अधिकारी एवं आरआरडीसी विकास अधिकारी संवर्ग शासन एवं संगठन के मध्य नौ बार हुए लिखित समझौतों को लागू करने की मांग को लेकर 12 सितम्बर से सामुहिक अवकाश पर रहकर असहयोग आंदोलन चला रहे है। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला महामंत्री मुरारीलाल मोदी ने बताया कि शनिवार को 25वें दिन भी आन्दोलन अनवरत जारी रहा। आज पंचायत प्रसार अधिकारी राकेश जानू, दारासिंह, रघुवीर दयाल, ओमप्रकाश गोदारा, सुरेश कांटीवाल, ओमप्रकाश तनानिया व ग्राम विकास अधिकारी राजेश जानू, मूलचंद झाझङिया, रामनिवास शर्मा, नरेश मील, विनोद सैनी अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे । जिलाध्यक्ष धर्मपाल ने बताया कि रविवार को नवलगढ़ व खेतड़ी पंचायत समिति के 11 सदस्य क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।