विधानसभा आम चुनाव के तहत नामांकन के पांचवे दिन शुक्रवार को सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 18 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र पिलानी में इंडियन नेशनल कांग्रेस व निर्दलीय से जे पी चन्देलिया, निर्दलीय के रूप में राज सिंह शेखावत, सीपीआई (एमएल)(एल) से शीशराम, निर्दलीय के रूप में अनिल कुमार व आम आदमी पार्टी से राजेन्द्र मावर ने, सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस व निर्दलीय से श्रवण कुमार, भारतीय जनता पार्टी से सुभाष पूनिया एवं झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी से राजकुमार मूण्ड, बहुजन समाज पार्टी से राजेश व इंडियन नेशनल कांग्रेस से बृजेन्द्र सिंह ओला ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इसी प्रकार मण्डावा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी से शुभकरण सिंह, नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में विक्रम सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी से संजय कुमार पूनिया, निर्दलीय अशोक कुमार, बहुजन समाज पार्टी से रामअवतार नारनोलिया ने, उदयपुरवाटी से भारतीय जनता पार्टी से शुभकरण चौधरी एवं खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के जितेन्द्र सिंह और बीवीएचपी से ताराचंद ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।