देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले सैकड़ों पत्रकारों का महाकुंभ 9 मार्च से झुंझुनू में शुरू होगा। आई एफ डब्ल्यू जे के बैनर तले आयोजित इस राष्ट्रीय त्रिवार्षिक अधिवेशन में प्रदेश के अलावा जम्मु कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरला, आसाम आदि सहित 22 राज्यों के 400 से अधिक पत्रकार सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त राजस्थान के समस्त 33 जिलों से प्रतिनिधि भी भाग लेने के लिए यहां पहूंच रहे हैं। आई एफ डब्ल्यू जे के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ के अनुसार दो दिवसीय इस राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत 09 मार्च को प्रातः 11ः00 बजे जे.जे.टी. विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित होगी। उद्घाटन सत्र के बाद 03ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे द्वितीय सत्र होगा। दूसरे दिन 10 मार्च को भी दो सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं एवं संगठन द्वारा उनके समाधान के लिए उठाए जाने वाले निर्णयों के बारे में विचार-विमर्श कर उनके क्रियान्वयन को अंतिम रूप दिया जाएगा। सम्मेलन में भाग लेने के लिए विभिन्न राज्यों के पत्रकारों के साथ ही आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रम राव सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी भी 08 मार्च को ही झुंझुनू पहूंच जाएंगे। इस आयोजन में शेखावाटी के भी पत्रकार भाग लेगें।