झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में पत्रकारो का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न

इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आईएफडब्लूजे) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आईएफडब्लूजे की झुंझुनू ईकाई के आयोजन में सफलता पूर्वक अपने उद्देश्यों को पूरा करता सम्पन्न हुआ। ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को उठाने तथा उनके समाधान में ग्रामीण पत्रकारों की अहम भूमिका को नए सिरे से परिभाषित करने के संकल्प के साथ समाप्त हो गया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रम राव की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह शेखावत को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपने की घोषणा भी की गई। इस अधिवेशन में 22 राज्यों से करीब पौने दो सौ पत्रकारों ने शिरकत की। राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रम राव ने कहा कि मीडिया तेजी से बदल रहा है। इसमें पत्रकारों को भी अपने आपको अपडेट रखना होगा। डिजीटलाइजेशन की चुनौतियों का सामना करते हुए अपने आपको नए जमाने की पत्रकारिता के लिए तैयार करना होगा। प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह शेखावत को इस मौके पर शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद दिया गया। आयोजन में विशेष भागीदारी के लिए श्रीजेजेटी विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाला का आभार जताया गया। इस अवसर पर डॉ. टीबड़ेवाला का संदेश भी एलईडी पर प्रसारित किया गया। अधिवेशन के आखिरी सत्र में महासचिव विपिन धूरिया, वरिष्ठ पत्रकार प्रतापचन्द्रन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन कुमार, वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन नाग, ईकोनोमिक्स टाईमस के वरिष्ठ पत्रकार आर.पी. यादव, राजस्थान ईकाई के उपाध्यक्ष शंकर नागर तथा प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकारों ने विचार रखे। इस दौरान एसोसिएशन की झुंझुनूं इकाई की ओर से राजेंद्र सिंधी, सुरेंद्र शर्मा, औम स्वामी, रामनिवास सोनी, मोहम्मद रफीक ठेकेदार, फयाज अली, पीतांबर शर्मा, अजीत जांगिड़, सुरेन्द्र बागंडवा, रियाज खान, नीरज सैनी, मेहमूद, दिनदयाल सैनी, आदि ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के.विक्रम राव व प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ का साफा, स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह शेखावत, शंकर नागर, विष्णु दत्त शर्मा, ने धन्यवाद दिया। विश्वविद्यालय की ओर से प्रेसिडेंट बालकिशन टीबड़ेवाला. डॉ. विजय शर्मा भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन स्वयं प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ के द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button