झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में परमवीर चक्र विजेता शहीद हवलदार मेजर पीरुसिंह के जन्म शताब्दी वर्ष पर श्रद्धाजंली कार्यक्रम

 लायन्स क्लब झुंझुनूं की ओर से रविवार को परमवीर चक्र विजेता शहीद हवलदार मेजर पीरुसिंह के जन्म शताब्दी वर्ष पर अश्रुपूरित श्रद्धाजंली कार्यक्रम पीरुसिंह सर्कील पर आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए एंव कार्यक्रम संयोजक डा.उम्मेंद सिंह शेखावत ने बताया कि कार्यक्रम में शहीद हवलदार मेजर पीरुसिंह को अश्रुपूरित श्रद्धाजंली के साथ जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मेजर पीरुसिंह पर पुस्तक का विमोचन भी किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि अपनी विलक्षण वीरता के बदले शहीद हवलदार मेजर पीरुसिंह ने अपने अन्य साथियों के समक्ष अपनी एकाकी वीरता, दृढ़ता व मजबूती का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया। जयपुर से आये आरएएस राजेन्द्र सिंह सोन्थली ने कहा कि अपनी प्रचंड वीरता, कत्र्तव्य के प्रति निष्ठा और प्रेरणादायी कार्य के लिए कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह भारत के युद्धकाल के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से मरणोपरांत सम्मानित किए गए जो कि हमारे लिए गौरव की बात है। विदित है कि वे राजस्थान के प्रथम एंव भारत के द्वितीय परमवीर चक्र से सम्मानित व्यक्ति है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button