झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में प्रभारी अधिकारी व एरिया मजिस्टे्रट नियुक्त

विधानसभा आम चुनाव के दौरान मतदान दिवस 7 दिसम्बर को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभारी अधिकारी व एरिया मजिस्टे्रट नियुक्त किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एरिया मजिस्टे्रट नियुक्त किए गए हैं, जिसके तहत पिलानी विधानसभा क्षेत्र के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रतिष्ठा पिलानियां को, सूरजगढ़ के लिए उपखण्ड मजिस्टे्रट सूरजगढ़ सुमन चौधरी को, झुंझुनू के लिए राज.हाउसिंग बोर्ड के सचिव आशीष कुमार शर्मा को, मण्डावा के लिए निःशक्तजन आयुक्त हरफूल पंकज को, नवलगढ़ के लिए मुस्लिम वक्फ बोर्ड के सम्पदा अधिकारी हाकम खां को, उदयपुरवाटी के लिए जिला परिषद सीईओ जे.पी. बुनकर को, खेतड़ी के लिए आर.ए.एस. आशुतोष गुप्ता को नियुक्त किया गया है। पुलिस थाना क्षेत्र के लिए एरिया मजिस्टे्रटों की नियुक्त की गई है। पिलानी के लिए परियोजना प्रबंधक अनु.जाति.वि.नि. उतम सिंह सिलायच, मण्डे्रला के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मन्ना राम मीणा को, चिड़ावा के लिए जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव को, बुहाना के लिए मुख्य आयोजना अधिकारी वशिष्ठ कुमार शर्मा को, सिंघाना के लिए सचिव भूमि विकास बैंक शीशराम को, सूरजगढ़ के लिए सहायक निदेशक सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के पवन पूनियां को, पचेरी कलां के लिए जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह राठौड़ को, कोतवाली/सदर के लिए महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला को, बगड़ के लिए मुख्य वैज्ञानिक केवीके आबूसर के डॉ.दयानंद को, मलसीसर के लिए अधिशाषी अभियंता आरयूडीआईपी रमेशचन्द सैनी, बिसाऊ के लिए उप निदेशक कृषि विस्तार आर के सैनी को, मंडावा के लिए सहायक निदेशक सांख्यिकी एवं आर्थिक विभाग बाबूलाल रैगर, नवलगढ़ के लिए सहायक खनिज अभियंता सत्यनारायण कुमावत को, मुकुन्दगढ़ के लिए सहायक अभियंता भू जल अमित चाहर को, उदयपुरवाटी के लिए उपवन संरक्षक आरके हुड़ा को, गुढा गौड़जी के लिए सीसीबी के एमडी भंवर सिंह बाजिया को, खेतड़ी के लिए उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां संजीव कुमार को तथा खेतड़ी नगर के लिए अधिशाषी अभियंता सिंचाई महेन्द्र सिंह कुलहरी को एरिया मजिस्टे्रट नियुक्त किया है।
यादव ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी 6 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे तक सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज, झुंझुनू में अपनी उपस्थिति दें तथा मतदान दलों की रवानगी के पश्चात अपने आवंटित क्षेत्र में मतदान समाप्ति तक भ्रमण कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखे जाना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button