राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) प्रेम सिंह बाजौर सोमवार को झुंझुनू जिले की खेतड़ी एवं झुंझुनू पंचायत समिति क्षेत्र के तीन गांवों में शहीदों की मूर्तियों का अनावरण करेगें। जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि राज्यमंत्री बाजौर सोमवार को प्रात: 8.30 बजे सीकर से रवाना होकर प्रात: 10 बजे खेतड़ी पंचायत समिति के गौरीर गांव मेंं शहीद हरी सिंह की मूर्ति का अनावरण करेंगे और तत्पश्चात वहां से 11 बजे प्रस्थान करने के बाद दोपहर एक बजे सर्किट हाउस झुंझुनू में पहुंचेंगे। यहां से 2 बजे रवाना होने के बाद 2.30 बजे के लगभग शिशियां गांव में शहीद हनुमान सिंह की मूर्ति का अनावरण करने के बाद दोपहर 3.30 बजे नूआं के समीप सिरियासर कलां के चन्द्रपुरा गांव में शहीद शंकर लाल की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे और वहां से सांय 5 बजे के लगभग जयपुर के लिए प्रस्थान करेगें। राज्यमंत्री के निजी सहायक ने बताया कि बाजौर द्वारा स्वयं के खर्चे से बनवाई जा रही मूर्तियों मे से अब तक 14 शहीदों की मूर्तियां पहले लगाई जा चुकी हैं और तीन मूर्तियों का अनावरण 4 जून को उनके द्वारा किया जाएगा।