न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में
स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बी.ए.बी.एड. एवं बी.एससी.बी.एड. इंटीग्रेटेड कॉर्स की छात्राओं ने पोस्टर बनाकर पृथ्वी संरक्षण को संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि ईश्वर की रचना है सृष्टि। हमें प्रकृति, पर्यावरण जल आदि को बचाना चाहिए ताकि हमें पृथ्वी पुत्र का कर्तव्य निभा सके। संस्थान सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि पेड़-पौधों की रक्षा, जल संरक्षण के उपाय बरतने चाहिए व प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुमन जानूं ने बताया कि हमें प्लास्टिक कैरी बैग की जगह जूट बैग का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर छात्राएं व समस्त स्टाफ उपस्थित था।