जिले के प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा ने शनिवार को शहीद स्मारक पार्क में शहीद बेदी पर पुष्प चक्र अर्पित कर पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा प्रदेश शहीद परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने शहीदों के आश्रितों को नगद सहायता राशि, सरकारी नौकरी, भूखण्ड, रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा देने की घोषणा की है और भविष्य में उनके हर दुख-दर्द सरकार उनके साथ रहेगी। उन्होंने कहा कि जनता की भावना के अनुसार उन्हें वैसा ही जवाब देना चाहिए, जिससे आगे भविष्य में हमे इतनी बड़ी शहादत नहीं देनी पड़े। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज पूरा देश आंतकवाद के खिलाफ एकजुट है। किसी भी सूरत में आतंकवाद को देश में हावी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऎसी घटना की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। हम उन शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक ममता सारस्वत, सीओ स्काउट महेश कालावत, जिला परिषद सदस्य प्यारेलाल ढूकिया सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।