राजस्थान दिवस के अवसर पर जिले में हो रहे विभिन्न आयोजनों के तहत ही बुधवार को प्रात: 10.30 सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में राजस्थान दिवस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलेटर दिनेश कुमार यादव ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जिला कलेटर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आमनागरिकों को विभागों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मिलती है वहीं विभागों के नवाचारों के बारे में भी पता लगता है।
सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी रणवीर सिंह राही ने बताया कि यह प्रदर्शनी 30 मार्च तक आम नागरिकों के लिए नि:शुल्क अवलोकनार्थ रखी गई है, जिसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं, नवाचारों एवं उपलब्धियों को रंगीन छायाचित्रों के साथ फ्लेशीट पर दर्शाया गया है। इस दौरान अतिरित कलेटर मुन्नीराम बागडिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर, एसीईओ प्रतिष्ठा पिलानियां, कृषि विभाग के उप निदेशक आरएन सैनी सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।