झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं में राजकीय बालिका विद्यालय के लिगल लिट्रेसी क्लब में हुआ विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

प्रतियोगिता मे विजेता विद्यार्थियो को सम्मानित करते हुये जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, पूर्णकालिक सचिव मधु हिसारिया व अन्य

आज शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं के तत्वावधान में जे.के. मोदी राजकीय बालिका विद्यालय झुंझुनूं में स्थापित लिगल लिट्रेसी क्लब में विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन अशोक कुमार जैन, जिला एवं सेशन न्यायाधीश के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने उपस्थित बालिकाओं को बताया कि लीगल लिट्रेसी क्लब का उद्देश्य विद्यार्थियों को संविधान व इसके अधीन बने मूलभूत कानूनों की जानकारी देना है इनमें वे सभी छोटी-छोटी बातें सिखने को मिलती हैं जिनसे कि बच्चें अपने देश के प्रति स्वयं के कर्तव्यों को समझ सकें और आगे चलकर इस दिशा में विकास कर सकें तथा सभी लोगों को अपने कानूनों से संबंधित मूलभूत जानकारी अवश्य हो। इस अवसर पर मधु हिसारिया पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में भारत राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है तथा एक ‘कल्याणकारी राज्य’ के तथ्य की तर्ज पर अपना विकास कर रहा है। अत: यह आवश्यक है कि सभी लोगों को अपने कानूनों से संबंधित मूलभूत जानकारी अवश्य हो और इसी क्रम में विद्यालयों में लीगल लिट्रेसी क्लब खोले गये हैं तथा शनिवार को जे.के. मोदी विद्यालय में खोले इस क्लब पर बच्चों से करवाये गये निम्बन्ध प्रतियोगिता से पता चल रहा है कि इन क्लबों में बच्चों द्वारा काफी रूचि ली जा रही है तथा इनके माध्यम से मिलने वाली जानकारी को वे संजोने में लगे हुए हैं ताकि ये जानकारियां उनके व उनके परिवार तथा समाज के काम आ सकें। कार्यक्रम से पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व विद्यालय प्रशासन की ओर पर्यावरण संरक्षरण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया गया। इस मौके पर महिला अधिकारिता विभाग के सहायक उपनिदेशक विप्लव न्यौला, जिला शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र कृष्णियां, विद्यालय की प्राचार्या सुनिता कृष्णियां उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button