भारतीय कला मंदिर की ओर से गत 39 वर्षो से लगातार आयोजित होने वाली रामलीला इस बार 10 अक्टूबर से आयोजित की जाएगी। रामलीला के सफल मंचन के लिए मंगलवार रात धर्मदास भवन में पदाधिकारियों एवं कलाकारों की बैठक आयोजित की गई। संस्था के मंत्री नरेश कुमार जोशी की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में इस बार नवीन कार्यक्रमों, स्टेज व्यवस्था, पार्क में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा पर चर्चा की गई। रामलीला का आयोजन शहर के चूणा चैक स्थित पार्क में किया जाता है। इस मौके पर उपाध्यक्ष अमीत पाण्डे, शशीकांत पुजारी, हरीराम शर्मा, व्यास मोहन लाल, पवन सैनी,संदीप वालिया, पंकज बावलिया, अविनाश पुरोहित, पंकज शिवानीवाल, चन्द्रप्रकाश शुक्ला, अनिल चोटिया, के.के. शर्मा सहित बडी संख्या में पदाधिकारी एवं कलाकार उपस्थित थे।