स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में आज एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वयं सेविकाओं ने रंगोली नाकर मतदान के लिए जागरूक किया व विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि मतदानदिवस 7 दिसम्बर को उत्सव की तरह मनायें व हर मतदाता को योग्य उम्मीदवार को चुनने के लिए दृढ ऱहना चाहिए। कॉलेज प्राचार्य डॉ.सुमन जानू ने बताया कि विश्व में सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में पहचान बना चुके भारत के निर्माण में हर नागरिक को योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी पिंकेश व स्वयं सेविकाएं उपस्थित थी।