झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का आयोजन

झुंझुनू में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमे जिला सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर के राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि पूरे जिले में लगभग 3649 प्रकरण राष्ट्रीय लोक अदालत में रखे गए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य यह है कि आमजन को कानून की लंबी प्रक्रिया में ना उलझ कर ऐसे प्रकरणों को दोनों पक्षकारों को समझाइश कर राजीनामा करवाने जैसी कार्रवाई कर मामले का निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने सभी अधिवक्ता गण एवं बैंक अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह जितने भी लंबित प्रकरण है उनका निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में करवाएं। वही एलएलबी की छात्राएं भी इस शिविर में निरीक्षण के लिए आई जिनको जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मधु हिसारिया ने शिविर के बारे में जानकारी दी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button