झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में रोड नंबर दो को पत्थर डालकर किया जाम

पानी नही आने से वार्डवासियो का फूटा गुस्सा

झुंझुनू शहर के वार्ड न. 15 व 21 में पानी की समस्या से परेशान होकर सैकडो वार्डवासियो ने आज शुक्रवार को दो नम्बर रोड पर पत्थर डालकर रास्ते को जाम कर दिया। इस दौरान घंटेभर तक वार्डवासीयो ने दो नम्बर रोड पर दोनो तरफ पत्थर डालकर बीच सडक पर मटके फोडकर विरोध प्रदर्शन किया। वार्डवासीयो के उग्र प्रदर्शन को देख मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला ओर वार्डवासियो से समझाईस का प्रयास किया । लेकिन वार्डवासी तुरन्त पानी की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहें। घंटेभर तक रोड न. 2 जाम रहने से वाहनो की लम्बी कतार लग गई। जिससे यातायात व्यवस्था भी काफी देर तक प्रभावित रही। वही प्रदर्शन कर रहे वार्डवासियो का कहना है की पिछले कई दिनो से जलदाय विभाग द्वारा वार्ड में पानी की सप्लाई नही की जा रही है। जिम्मेदार अधिकारियो को बार बार कहने पर भी वार्ड की ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। गर्मी मे हाल से बेहाल हो रहे है। अब नौबत ये आ गई है पीने के पानी के लिए भी सुबह 4 बजे उठकर बाहर से पानी लाना पड रहा है। वही मौके पर पहुंचे एईएन को महिलाओ ने खूब खरी खोटी सुनाई। जईएन काफी देर तक वार्डवासीयो से समझाईस करते रहे ओर घंटेभर में पानी सप्लाई करने की बात कही। उसके बाद वार्डवासीयो ने जाम को हटा लिया ओर नियमित पानी की सप्लाई नही देने पर फिर से चक्काजाम की चेतावानी दी। पार्षद पति साजिद वार्ड न.21 ने बताया कि वार्ड 15 व 21 में जलदाय विभाग ने पिछले कई दिनो पानी की सप्लाई बंद कर रखी है। इससे वार्डवासियों का सब्र टूट चुका है। अगर नियमित रूप से पानी की सप्लाई नही की गई तो दुबारा 3 नम्बर रोड का बंद करके विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button