झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में संभागीय आयुक्त ने दिये जिला स्तरीय अधिकारियों को विशेष निर्देश

संभागीय आयुक्त टी. रविकांत ने जिला स्तरीय अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये हैं कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले में आम लोगों को बिजली, पानी और चिकित्सा के लिये किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम के दौरान प्राप्त लम्बित परिवादों का तत्काल निस्तारण करने के लिये ऐसी कार्य योजना तैयार करें, जिससे आमजन को राहत मिल सके और सार्थक परिणाम मिल सकें।  रविकांत बुधवार को अटल सेवा केन्द्र मेें विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिये। संभागीय आयुक्त ने विद्यालयों की भूमि व खेल मैदानों पर लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण के मामलों को गंभीर बताते हुए कहा कि विद्यालयों की भूमि एवं खेल मैदानों के अतिक्रमणों को जिला प्रशासन की मदद से तत्काल हटाने की कार्यवाही अमल में लाई जाये। इस अवसर पर जिला कलेक्टर दिनेश यादव ने सभी विभागीय योजनाओं और फ्लैगशिप योजनाओं को पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि जिले में राज्य सरकार की सभी योजनाओं के संचालन में अधिकारियों ने पूरी मेहनत के साथ कार्य किया है। अतिरि€त जिला कलेक्टर मुन्नीराम बागडिया एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तीसरे चरण में की जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उप खंड अधिकारी अल्का विश्नोई, उप वन संरक्षक आर.एन. मीणा, एसई सार्वजनिक निर्माण विभाग, बिजली, पानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुभाष खोलिया, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक तथा आरयूडीआईपी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button