झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं में स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव मनाया

बाकरा रोड़ स्थित जी.बी. मोदी विद्या मन्दिर स्कूल का 25वां वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उत्सव का शुभारम्भ विद्या की देवी मां सरस्वती की वंदना व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश सतीश चन्द्र मित्तल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्यपाल एन.एल. टिबड़ेवाल ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मित्तल ने अपने उद्बोधन में बच्चों एवं अभिभवको को कहा की बच्चों को संस्कारवान बनाना जरूरी है। क्योंकि की इस व्यस्त दुनिया में रहकर अभिभावक बच्चों पर ध्यान नहीं देते इसलिए वे प्रतिस्पर्धा में बिछड़ जाते है उन्होंने कार्यक्रम की थीम नैतिक मूल्य और परम्पराएं पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सुख तो साधनों से मिलता है जो चन्द समय के लिए आता है लेकिन आन्नद जीवन में हमेशा के लिए होता है। कार्यक्रम में न्यायाधीपति एन.एल टीबड़ेवाल ने विद्यालय के आयामों के बारे में बताते हुए कहा कि इस विद्यालय से आई.ए. एस., आई. आर. एस., डॉक्टर, सी.ए. जैसे छात्र बने है जो सराहनीय कदम है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व लघु नाटक प्रस्तुत किए गए। नन्हें बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि व कार्यक्रम अध्यक्ष व अन्य अतिथियों द्वारा विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button