जीवेम् की गौशाला रोड़ स्थित झुुंझुनूं एकेडमी विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा साक्षी मित्तल पुत्री नरेन्द्र कुमार मित्तल और अनमोल पुत्री माणिक चन्द शर्मा को राज्य सरकार की स्कूटी वितरण योजना के तहत स्कूटी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रांगण में छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा जीवेम चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इन्होंने अपनी सफलता का परचम अपनी मेहनत और लगन से फहराया है। इन्होनें ये सम्मान प्राप्त कर जीवेम परिवार का नाम रोशन किया है। छात्रावास अधीक्षक कुरडऱाम धींवा ने छात्राओं को इनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी और जीवन में आगे भी इसी तरह अपनी मेहनत से जीवन में उत्तरोतर उपलब्धि हासिल करती रहें। विद्यालय प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा ने छात्राओं को इस उपलब्धि बधाई देते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में इसी तरह से उन्नति करती रहें। छात्रा साक्षी मित्तल ने 12 वाणिज्य वर्ग की बोर्ड परीक्षा 2018 में 89.80 प्रतिशत अंक और अनमोल ने 12 विज्ञान वर्ग में बोर्ड परीक्षा -2018 में 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।