राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली के अन्तिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन विप्लव न्यौला, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग एवं महेश चन्द्र स्वामी से.नि.राज्य संगठन आयुक्त तथा मनीराम मण्डीवाल प्रधानाचार्य के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सी.ओ.स्काउट एवं रैली संचालक महेश कुमार कालावत ने बताया कि रैली के दौरान 16 प्रकार की प्रतियोगिताऐं जिसमें कलर पार्टी, मार्च पास्ट, झांकी प्रदर्शन, स्काउट गाइड गेट, लोक नृत्य, व्यायाम प्रदर्शन, क्विज प्रतियोगिता, आपदा प्रबन्धन का प्रदर्शन , शिविर ज्वाल, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, स्किल ओ रामा,यूथ फोरम,फूड प्लाजा,शिविर कला का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय संघ उदयपुरवाटी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कमिश्नर शील्ड पर कब्जा जमाया। उदयपुरवाटी ने मार्च पास्ट , प्रदर्शनी, क्विज, आपदा प्रबन्धन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार स्थानीय संघ अलसीसर ने भी शानदार प्रदर्शन कर स्काउट गाइड गेट, शिविर ज्वाल, हस्तकला में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार स्थानीय संघ झुंझुनूं ने कलर पार्टी, व्यायाम प्रदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर रैली में सहभागी सभी ग्रुपों को स्काउट गाइड सचिव एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउटर गाइडर को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुतियाँ दी गई।
-फिर मिलेगें के साथ हुये विदा:- सी.ओ.गाइड सुभिता गिल ने बताया कि ध्वजावतरण के बाद राष्ट्रगान के साथ ही रैली का समापन किया गया, जिसमें फिर मिलेगें के साथ नम आंखों से एक दूसरे स्काउट्स गाइड्स से विदाई ली।