आज एस एफ आई का राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन झुंझुनू के गांधी पार्क में आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में कामरेड ने शिरकत की। सम्मेलन में जम्मू कश्मीर के कुल गांव के विधायक यूसुफ तारिगामी ने भी शिरकत की वही ऑल इंडिया किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक अमराराम ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में मौजूदा देश के हालातों और शिक्षा के साथ-साथ राजनीति में बदलाव की भी चर्चा की गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर के कुल गांव के विधायक यूसुफ तारिगामी ने बताया की राजस्थान की जनता ने जो सत्ता परिवर्तन किया है वह राजस्थान के हालातों को देखते हुए बहुत ही जरूरी था क्योंकि राजस्थान की जो पिछली सरकार ने शिक्षा का निजीकरण करने के लिए जोर लगाया था उससे उस सरकार का जाना तय था यूसुफ तारिगामी ने बताया कि पिछली सरकार ने राज्य में 300 शिक्षण संस्थानों को पी. पी मोड पर किया वहीं बीस हजार हजार स्कूल बंद करने का जो निर्णय लिया था वही उसके विनाश का कारण भी बन गया। वहीं यूसुफ तारिगामी ने बताया कि मौजूदा देश के हालातों को सुधारने के लिए केंद्र में भी सत्ता का परिवर्तन होना बहुत जरूरी है।