झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में शुभ शक्ति योजना के आवेदनों का समयबद्ध तरीके से होगा निस्तारण

 श्रम विभाग की शुभ शक्ति योजना के बकाया आवेदनों का त्वरित गति से भौतिक सत्यापन कर आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा। विभाग की श्रम कल्याण अधिकारी अरूणा शर्मा ने बताया कि बकाया आवेदनों के निस्तारण के लिए योजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर 2016 तक के आवेदनों का निस्तारण 9 से 12 जुलाई तक, एक जनवरी 2017 से 31 मार्च 2017 तक के 16 जुलाई से 19 जुलाई तक, एक अप्रेल 2017 से 31 जून 2017 तक के 23 जुलाई से 26 जुलाई तक, एक जुलाई से 30 सितम्बर तक के 6 से 9 तथा 13 से 16 अगस्त तक, एक अ€टूबर से 31 दिसम्बर तक के 20 अगस्त से 23 अगस्त तक, एक जनवरी 2018 से 31 मार्च 2018 तक के 27 अगस्त से 30 अगस्त तक तथा एक अप्रेल 2018 से 30 जून 2018 तक के आवेदनों का निस्तारण 4 सितम्बर से 7 सितम्बर तक किया जाएगा।
निर्माण श्रमिक हिताधिकारी अपनी अविवाहित पुत्री सहित मूल पंजीयन प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, भामाशाह, आधार कार्ड, नियोजक प्रमाण पत्र (सत्यापित), बैंक पासबुक (लेन-देन के इंद्राजर सहित), पुत्री की शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, शुभ शक्ति योजना का आवेदन की ईमित्र की रसीद आदि निर्धारित तिथि के दिवस उक्त कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। आवेदनकर्ता को सभी मूल दस्तावेज तथा उनकी एक-एक प्रतिलिपि साथ लानी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button