जिले में स्वाईन फ्लू, डेगू, चिकनगुनिया, स्क्रब टाईफस, जीका संक्रमण जैसी मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार झुंझुनूं शहर के लिए 15 वार्डो में कार्य करने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों के 15 दलों को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीशराम गोठवाल ने हरी झंडी दिखाकर बीडीके अस्पताल से रवाना किया। इस दौरान पीएमओ डॉ. गोठवाल ने अपने संबोधन में अभियान से जुड़े टीम सदस्यों को पूरी सर्तकता से कार्य करने की सलाह दी। माईक्रोबायोलिस्ट डॉ. हरीश कौशिक ने बताया कि अभियान के तहत पूरे शहर के 45 वर्डो को कवर करने के लिए 15 टीमों का गठन किया गया है, प्रत्येक टीम एक दिन में एक वार्ड में कार्य करेंगी। इस प्रकार तीन दिन में शहर के सभी वार्डो में ये टीमें अभियान की विभिन्न गतिविधियों के तहत घर-घर सर्वे, रक्त पट्टिका संचयन, एंटी एडल्ट एवं एंटी लार्वल गतिविधियों जैसे गमलों, कूलर, परिण्डों, टायरों में भरे पानी को खाली करवाना, अनुपयोगी पानी से भरे गढ्ढों में एमएलओ एवं पानी की टंकियों में टेलीफोस डालने का कार्य करेंगी। साथ ही सार्स रिडक्सन एवं आईईसी गतिविधिया संपन्न की जाएंगी। इसके अलावा टीमों द्वारा अभियान के तहत पूरे शहर में वृहत स्तर पर सर्वे के साथ आमजन को स्वास्थ्य शिक्षा देने का भी कार्य करेंगी। डॉ. कौशिक ने बताया कि बीडीके अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों के नेतृत्व में राजकीय एएनएम ट्रैनिग सेंटर व ढूकिया नर्सिग कॉलेज के करीब 300 प्रशिक्षु नर्सिग विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। इस मौके पर एएनएम ट्रैनिग सेंटर प्राचार्य आरएस मीणा, ढूकिया नर्सिग कॉलेज के अध्यापक-अध्यापिकाएं, मेल नर्स किशन टेलर सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु नर्सिग विद्यार्थी मौजूद रहें।