स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन प्रथम सत्र में स्वयंसेविकाओं ने कच्ची बस्ती में सार्वजनिक स्थानों पर रैली निकालकर स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। कच्ची बस्ती के लोगों में स्वयंसेविकाओं ने स्वाइन फ्लू, डेंगू व जीका वायरस जैसी बीमारियों से बचने के उपाय बताये। दूसरे सत्र में स्वयंसेविकाओं ने गणपति नगर जगदम्बा मन्दिर में श्रमदान किया। सडक़ों के किनारे झाड़ू निकाली व प्लास्टिक, पॉलिथीन आदि को जलाया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि स्वयंसेविकओं का सेवाभाव प्रेरणादायी है, जिससे सुन्दर समाज का निर्माण होता है। संस्थान सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने स्वयंसेविकओं की नि:स्वार्थ सेवाभाव की सराहना की। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने बताया कि हमें खाने-पीने का सामान प्लास्टिक में नहीं रखना चाहिए व स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी पिंकेश उपस्थित थी।