झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनू में तमसो मा ज्योतिर्गमय कार्यक्रम का आयोजन

स्थानीय मोदी रोड़ स्थित राजस्थानी शिशु मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की ओर से सोमवार रात्रि तमसो मा ज्योतिर्गमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निदेशक विवेक शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम देश व समाज में बढ़ते अपराध व देश में एक दूसरे के प्रति बढ़ते अविश्वास के विरुद्ध एक कदम के रुप में आयोजित किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों की ओर से घरों की छत पर दीपक जला कर एक प्रतिज्ञा ली गई कि हम हमेशा प्रत्येक व्यक्ति को अंधकार से प्रकाश की ओर लेकर जायेंगे। देश व समाज में किसी भी प्रकार की बुराई का हमेशा विरोध करेगें व अच्छाइयों का साथ देगे। विवेक शर्मा का कहना है कि मनुष्य की सबसे बड़ी ताकत उसका आत्मविश्वास होता है। लोगो में स्वयं में आत्मविश्वास को बढ़ाने व हमेशा देश हित में आगे बढते रहने की प्रेरणा देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। आसमान में उड़ते रगींन दीपक तारों के समान जगमगा रहे थे। झुंझुनूं में इस प्रकार का संदेश पहली बार लोगों को मिला जिसकी सभी ने खूब प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button